Thursday, August 12, 2010

स्वाधीनता दिवस 2010

प्रिय मित्रों !

६४वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन यह अतीव हर्ष का विषय है की हमारा देश भारत आज़ादी के गौरवपूर्ण ६३ वर्ष पूर्ण करने के साथ-साथ अंगड़ाई लेकर खड़ा हो गया है ! आज हम अपने गौरवपूर्ण अतीत से योग और धर्मं के सिद्धांतों को पुनः स्वीकार करने के लिए तत्पर है | साथ ही वर्तमान से कदम मिलते हुए चन्द्रयान अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सके हैं | हमारी विशाल जनसँख्या न केवल हमारे देश, वरन संपूर्ण विश्व की श्रम शक्ति की आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु वरदान सिद्ध हो रही है | महिलाँए भी अब देश के विकास में कंधे से कन्धा मिलाकर हर मोर्चे पर जूझने के लिए आगे आ चुकी है | शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अवसरों की उपलब्धता निश्चित ही बढ़ी है | गुणवत्ता ही अब हमारे समक्ष चुनौती है |

गुणवत्ता की चुनौती का सामना करने के लिए हमें कार्यकुशलता व नवीनीकरण तथा नवाचार को अपनाने व निरंतर बढ़ाने की आवश्यकता है | इसके लिए व्यवसाय को आतंरिक संगठन को बेहतर करना होता है और उसमे कंप्यूटर व सॉफ्टवेर की महती भूमिका है | बाहरी वातावरण और बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा भी हमें निरन्तर बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करती है | Multi Brand Retail में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के पश्चात मेडिकल (थोक व खुदरा दोनों) एवं अन्य सभी खुदरा व्यवसायों पर जबर्दस्त प्रभाव पड़ने वाला है | अभी हम घरेलु रिटेल स्टोर चैन से प्रतिस्पर्धा भी पूरी तरह विकसित नहीं कर पाए हैं और हमारे अधिकतर रिटेल स्टोर चैन पर्याप्त मुनाफा अर्जित नहीं कर सके हैं |

ऐसी परिस्थितियों में विदेशी रिटेल स्टोर चैन आने पर कुछ रिटेल व्यवसायी अपनी दूकान उन्हें बेचकर भले ही खुश होने का अवसर प्राप्त कर लें, सामान्यतः सभी रिटेल व्यवसायों को भयंकर प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा जो उनके लिए कठिन सिद्ध होगा | लघु व मध्यम औधोगिक इकाइयों पर भी इसका प्रभाव सकारात्मक नहीं रहेगा | बड़े रिटेल स्टोर चैन बड़े उधोगों से अनुबंध करके अपने सभी स्टोर को अपनी सप्लाई चैन के माध्यम से आपूर्ति व्यवस्था लागु करेंगे और वर्तमान Retail, Wholesale & Distribution Business इस संकट का सामना करने में लडखडा जाएगा | देश के ३०% व्यवसाय बंद होने के कगार पर पहुंचेगे और शेष बचे हुए व्यवसाय भी अपने लाभ व कार्य कुशलता पर अत्यधिक दबाव का सामना करेंगे | ऐसे समय में अपनी कार्य कुशलता को बढ़ाना और अपने ग्राहकों को उपयुक्त सेवाएँ प्रदान कर उन्हें प्रतिस्पर्धा का सामना करने में सहयोग देना ही एकमात्र विकल्प है |

सागर में बूंद की भांति अपना योगदान देने का प्रयास करते हुए हमने CROSS & UNISOLVE के नए 10.2 Versions आपके लिए उपलब्ध कराये हैं जो आपकी कार्यकुशलता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे | हमारा रिटेल स्टोर एवं रिटेल स्टोर चैन के लिए नया Software Solution RETAILGRAPH है और इसे काफी रिटेल स्टोर एवं रिटेल स्टोर चैन सफलतापूर्वक प्रयोग कर रहे हैं | इसके लिए भी Getting Started Guide & Training Guide उपलब्ध हो गए है |

आशा है आपका सहयोग एवं प्रोत्साहन हमें इसी प्रकार भविष्य में भी मिलता रहेगा |

आपकी सेवा में सदा तत्पर !

SWIL Team

No comments:

Post a Comment