Wednesday, August 28, 2013

मेरे तो गुरुदेव, आप ही तारणहार

मेरे तो गुरुदेव, आप ही तारणहार । 

भले बुरे की समझ भी नाही, ना आचार विचार । 
मेरे तो गुरुदेव, आप ही तारणहार । 

भगति विरति माला जप नाही, आप एक आधार । 
मेरे तो गुरुदेव, आप ही प्राणाधार । 

पोथी पुराण ज्ञान कुछ नाही , ना प्रेम व्यवहार । 
मेरे तो गुरुदेव, आप ही तारणहार । 

सत रज तमस समझ कछु नाही , आप एक आधार । 
मेरे तो गुरुदेव, आप ही प्राणाधार । 

प्राण शक्ति और चिति शक्ति का, जानूँ नहीं व्यापार । 
मेरे तो गुरुदेव, आप ही तारणहार । 

राम न देख्या, कृष्ण न देख्या, न देख्या सिरजनहार । 
मेरे तो गुरुदेव, आप ही प्राणाधार । 

No comments:

Post a Comment