21 दिन!
आज दूसरा दिन है !
रामचरितमानस का सम्पूर्ण पारायण कर लूँगा 21 दिन में ।
दो दिन में चार मासपारायण,
कथा का प्रारम्भ, मंगल कामना,
शिव सती प्रसंग,
दक्ष यज्ञ विध्वंश,
शिव पार्वती विवाह !
अब राम कथा सुनाएँगे शिव पार्वती को !
और देश में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए,
अभी तक हमारा पूरा नहीं प्रयास,
जनता और पुलिस का प्रशिक्षण करने का,
मीडिया भी नहीं कर रहा प्रयास !
यदि असफल रहा लॉक डाउन,
हम आर्थिक रूप से भी होंगे विफल,
चीन के नापाक इरादे हो जाएँगे,
फिर दुनिया में सफल !
हॉंगकॉंग का बदला चीन दुनिया से ले रहा,
वुहान से कोरोनावायरस बीजिंग नहीं,
लेकिन इटली और अमेरिका पहुँच रहा।
यदि यही रहा दुनिया का हाल,
और मौतें हुई दस लाख,
तीन साल में जब संभलेगा संक्रमण,
चीन में होगा, ख़ुद की ही धरती से आक्रमण ।
अभी तो बस इतना सोचो,
इस महामारी का विस्तार रोको,
अपने जीवन का करो अध्ययन,
न्यूनतम साधन से करो जीवनयापन ,
अगले तीन साल के लिए चिंतन करो,
परिवार व स्वयं को प्रथम रखो,
धन का अवमूल्यन यह सिखा रहा,
परिवार में प्रेम, स्नेह का पाठ पढ़ा रहा।
उत्साह में कमी जरा ना आए,
प्रार्थना, प्रेम और अनुशासन बढ़ता जाए,
विजयी हम होंगे निश्चित ही,
बेहतर मनुष्य बनेंगे 21 दिन में जी।
No comments:
Post a Comment